जानिए बजट में आम आदमी को क्या मिला?
, गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (14:28 IST)
गुरुवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने जो घोषणाएं कीं, उनका तकनीकी महत्व अपनी जगह पर है, लेकिन आम आदमी की सोच यह है कि इस बजट में मेरे लिए क्या है? हम यहां बजट के कुछ ऐसे बिंदु दे रहे हैं, जिनका सीधा संबंध आम आदमी से है। * मध्यमवर्ग के लिए इनकम टैक्स छूट का दायरा बनहीं बढ़ाया गया। इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। * सेट टॉप बॉक्स महंगा हो गया है। सेट टॉप बॉक्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी हुई।*सोने की जूलरी, फ्रिज, हवाई यात्रा, टेलिफोन बिल, एसयूवी, बीड़ी, प्लैटिनम जूलरी, डायमंड जूलरी, रूबी, ब्रैंडेड रीटेल गार्मेंट्स, होटेल में ठहरना, लॉ फर्म की सेवा लेना, कॉस्मेटिक्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्टील, सीमेंट भी महंगे हो गए हैं।* राजीव गांधी इक्विटी स्कीम 3 साल के लिए बढ़ाई गई। इसमें म्यूच्युअल फंड का निवेश भी शामिल होगा। * आवासीय भवन खरीदने हेतु कर्ज पर एक लाख तक की अतिरिक्त ब्याज छूट की घोषणा की, जिससे हाउसिंग सेक्टर में खुशी की लहर देखी गई।* आयुर्वेद चिकित्सा के लिए राशि बढ़ाई गई। * वित्तमंत्री ने संसद में एक बार फिर किसानों का महत्व बताया।* सभी सरकारी ऑनलाइन होंगे।उन्होंने देश के पहले महिला बैंक को खोले जाने का प्रस्वाव रखते हुए कहा कि महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर में इस बैंक की शुरुआत की जाएगी।