Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिंदल स्टील करेगी 23000 करोड़ का निवेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिंदल स्टील एंड पावर
ओडिशा , गुरुवार, 14 मार्च 2013 (19:25 IST)
ओडिशा। जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) की अगले तीन साल में 23000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। कंपनी का अपनी इस्पात उत्पादन क्षमता को 1.4 करोड़ टन पर पहुंचाने का इरादा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जेएसपीएल के उप प्रबंध निदेशक और सीईओ (इस्पात कारोबार) वीआर शर्मा ने यहां कहा, 2015 के अंत तक हम कुल 23000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इसमें से 12000 करोड़ रुपए की राशि ॠण के जरिए और शेष आंतरिक स्रोतों से जुटाई जाएगी।

शर्मा ने कहा कि कंपनी इसमें से 14000 करोड़ रुपए का निवेश यहां अपने नए 60 लाख टन के इस्पात संयंत्र में करेगी। कंपनी की योजना संयंत्र के पहले 18 लाख टन क्षमता के चरण को अगली तिमाही में चालू करने की है। शेष इकाइयां 2015 तक परिचालन में आ जाएंगी।

इसके अलावा जेएसपीएल अपनी एक और नई परियोजना पर 9000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 30 लाख टन क्षमता का यह संयंत्र झारखंड के पतरातू में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपने ओमान संयंत्र की क्षमता में भी 20 लाख टन का इजाफा कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi