जे. प्रभाकर राव देश के 5000 करोड़ रु. मूल्य के बीज उद्योग के सर्वोच्च संगठन नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए हैं। 200 से अधिक बीज कंपनियों वाली इस संस्था ने पहली बार वार्षिक आमसभा आयोजित कर वर्ष 2008 के लिए संचालन समिति का चुनाव कराया, जिसमें राव सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। वे नुजीवीदू सीड्स लि. के प्रबंध निदेशक हैं।