जापान की फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी अपनी सहयोगी भारत की रैनबेक्सी लैबोरेटरीज लिमिटेड को हुए नुकसान राशि में से 3.9 अरब डॉलर की भरपाई करेगी।
जापानी कंपनी ने सोमवार को यहाँ बताया कि पैरेंट कंपनी होने के दायित्व का निर्वहन करते हुए वे सहयोगी कंपनी के नुकसान की भरपाई करेगी।
गौरतलब है डायची सैंक्यो ने रैनबैक्सी के 63.9 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया था। कंपनी को उम्मीद है कि वह इस वित्त वर्ष के अंत तक उपजे राजस्व स्वरूप को बदल सकेगी।