मीडिया और सिगनल प्रोसेसिंग के लिए विश्व स्तरीय उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी मुहैया कराने वाली कनाडा स्थित डायलोजिक कार्पोरेशन ने नई दिल्ली में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की है।
कंपनी ने यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसके लिए भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण बाजार है। देश का बीपीओ उद्योग तथा टेलीफोन सेवा प्रदाता डायलोजिक के उत्पादों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं। भारत में कार्यालय खोलने से यहाँ उसके ग्राहकों को उत्पाद एवं सेवाएँ सुलभ कराने में आसानी होगी। कंपनी चीन, जापान, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में अपने कार्यालय खोल चुकी है। कंपनी एंटरप्राइज और सर्विस प्रोवाइडर मार्किट के लिए ओपन सिस्टम प्लेटफार्म मुहैया कराती है।