क्विक सर्विस रेस्टोरेंट श्रृंखला डोमिनोज ने देश में विस्तार की योजना तैयार की है। योजना के तहत वर्ष 2010-11 तक देश में 500 आउटलेट आरंभ किए जाएँगे। इस पर कंपनी करीब 350 करोड़ रु. व्यय करेगी।
डोमिनोज पित्जा इंडिया के सीईओ अजय कौल ने यहाँ बताया कि वर्तमान में डोमिनोज के 156 आउटलेट देश भर में संचालित हो रहे हैं। बढ़ती लोकप्रियता के चलते इनकी संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। योजना के अनुसार वर्ष 2010-11 तक कंपनी अपने स्वयं के 500 आउटलेट देश भर में आरंभ करेगी। उन्होंने बताया कि मार्च 2008 तक इनमें से करीब 60 आउटलेट आरंभ कर दिए जाएँगे। उसके अगले वर्ष यानी 2009 तक 70 और आउटलेट खोले जाएँगे। शेष आउटलेट 2010-11 तक आरंभ कर दिए जाएँगे।
क्विक सर्विस रेस्टोरेंट उद्योग में आय और आउटलेट की संख्या के लिहाज से डोमिनोज अग्रणी खिलाड़ी है। कंपनी ने वर्ष के दौरान 60 प्रतिशत ग्रोथ दर्शाई है। कौल का कहना है कि देश के पित्जा मार्केट में हमारी हिस्सेदारी गत वर्ष के 40 से बढ़कर 45 प्रतिशत पर पहुँच गई है जो कंपनी के उत्पादों में लोगों के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।
कौल ने बताया कि डोमिनोज के मेनू में वर्तमान में करीब 30 प्रतिशत आइटम स्थानीय स्वाद वाले हैं। आगामी दिनों इन्हें और बढ़ाने पर भी लगातार कार्य जारी है।
ज्ञातव्य है कि डोमिनोज पित्जा इंडिया ने हाल ही में लोकप्रिय अभिनेता अर्शद वारसी (सर्किट) को अपने ब्रांड के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। अर्शद जल्दी ही कंपनी के विज्ञापन अभियानों में उसके उत्पादों का प्रचार करते नजर आएँगे।