देश में बनेगा पहला महिला बैंक
, गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (13:33 IST)
नई दिल्ली। एक हजार करोड़ रुपए के कोष से देश में पहली बार महिलाओं के लिए अलग से सरकारी बैंक का गठन किया जाएगा। पूरे विश्व में यह महिलाओं का पहला बैंक होगा। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पेश आम बजट में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बैकिंग सुविधाओं को सुगम बनाने के इरादे से यह पहल की जा रही है।श्री चिदम्बरम ने कहा कि इस बैक के गठन के लिए शुरुआती तौर पर एक हजार करोड़ रुपए की पूंजी आवंटित की जा रही है। बैंक के लिए सभी नियामक मंजूरी जल्दी हासिल की जाएगी और इस वर्ष अक्टूबर तक इसके लिए लाइसेंस प्राप्त कर लिया जाएगा।वित्त मंत्री की इस घोषणा का सदन में उपस्थित महिला सांसदो ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया। (वार्ता)