दो हजार से अधिक मूल्य का मोबाइल हैंडसेट महंगा
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (15:59 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने वित्त वर्ष 2013-14 के बजट में 2,000 रुपए से अधिक मूल्य के मोबाइल फोन पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 6 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। इससे मोबाइल हैंडसेट महंगा हो जाएगा। हालांकि 2,000 रुपए से कम के मोबाइल पर मौजूदा 1 प्रतिशत का रियायती उत्पाद शुल्क बरकरार रखा गया है।इसके अलावा बजट प्रस्तावों में 800 सीसी से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकलों पर सीमा शुल्क की दर को 75 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही इतनी क्षमता की नावों या जलयानों पर भी सीमा शुल्क की दर को 10 से बढ़ाकर 25 फीसद किए जाने का प्रस्ताव है।वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश का अमीर वर्ग अत्यधिक कीमत वाले वाहनों, मोटरसाइकलों, नावों और ऐसी ही आयातित विलासिता की वस्तुओं का उपभोग करता है और उसे थोड़ा अतिरिक्त शुल्क देने पर ऐतराज नहीं होना चाहिए।चिदंबरम ने इसके साथ ही सेट टॉप बॉक्स के घरेलू विनिर्माण और मूल्यवर्धन को प्रोत्साहन देने के लिए इस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को 5 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। (भाषा)