पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन के खिलाफ आंदोलन में ताजा हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि नंदीग्राम में कोई विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है।
नंदीग्राम मे रविवार को हुई हिंसा में सत्तारढ मार्क्सवादी पार्टी के चार कार्यकर्ता मारे गए और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नंदीग्राम में न तो कोई एसईजेड स्थापित किया जा रहा है और न ही वहाँ ऐसा कोई प्रस्ताव है।