Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए उत्पाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए उत्पाद
, रविवार, 4 नवंबर 2007 (22:04 IST)
सूर्या के सीएफएल
त्योहारी सीजन में सूर्या रोशनी ने उपहार में देने के लिए सीएफएल लेम्प पेश किए हैं। इनसे बिजली की खपत में 80 फीसदी तक की बचत होती है। 5 से 25 वाट की रेंज के रिट्रोफिट लेम्प को सीधे बल्ब के होल्डर में लगाया जा सकता है, इसके अलावा 5 से 36 वाट की रेंज में कंपनी ने नॉन रिट्रोफिट बल्ब भी पेश किए हैं। स्पाइरल सीएफएल लेम्प 15, 20 और 23 वाट में उपलब्ध हैं। लेम्प पूरे देश में उपलब्ध हैं।

रक्त संचार बढ़ाने वाला उत्पाद
ओसिम कंपनी ने ओसिम यूपापा रक्त संचार बढ़ाने वाला उत्पाद पेश किया है। यूपापा शब्द जापानी भाषा की एक कविता से लिया गया है। यह पीठ, जाँघ में रक्त बढ़ाने में सहायक माना गया है। इसकी कीमत 14500 रु. है। यह सिर्फ दिल्ली, मुंबई, बंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद, चंडीगढ़, लुधियाना और अहमदाबाद में ही उपलब्ध हैं।

रियल मेस्कमेलन
डाबर इंडिया ने रियल मेस्कमेलन के नाम से एक लीटर पैक में ड्रिंक पेश किया है। इसकी कीमत 75 रु. है। डालर ने रियल एक्टिव मिक्स्ड वेजिटेबल ज्यूस और रियल एक्टिव केरट ज्यूस भी पेश किया है। इनके एक लीटर पैक की कीमत 85 रुपए है।

गगन केफ
अमृत फूड ने गगन केफ नाम से प्रीमियम फ्लेवर्ड दूध बिक्री के लिए पेश किया है। यह कॉफी हेजेलनट, कॉफी केरामेल, कॉफी वेनिला और केप्पुकसिनो फ्लेवर्स में उपलब्ध है। यह 200 एमएल की डिस्पोजेबल बोतल में उपलब्ध है। इसकी कीमत 20 रु. है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi