Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए उत्पाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए उत्पाद
, सोमवार, 12 नवंबर 2007 (13:05 IST)
पेंटीन शेम्पू
प्रॉक्टर एंड गेंबल इंडिया ने दो मुहँ बाल की समस्या से मुक्ति, रूखापन जैसी बालों की समस्या के समाधान के लिए पेंटीन टोटल स्ट्रेंग्थ शेम्पू पेश किया है। 200 एमएल की बोतल की कीमत 99 रु. हैं। 100 एमएल की बोतल की कीमत 54 रु. और 7.5 एमएल के पाउच की कीमत 3 रु. हैं।

वायरलेस डीजे म्यूजिक सिस्टम
लॉजिटेक ने वायरलेस डीजे म्यूजिक सिस्टम पेश किया है। इससे यूजर डिजिटल म्यूजिक को अपने पीसी से किसी भी स्टीरियो सिस्टम से जोड़ सकते हैं। लॉजिटेक के म्यूजिक एनीवेअर वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पीसी को होम इंटरटेनमेंट सेंटर से जोड़ा जा सकता हैं। इस पर एमपी3, आईट्यून्स, (एएसी), डब्ल्यूएमए, इंटरनेट रेडियो और पॉडकास्ट सहित कोई भी ऑडियो फार्मेट चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 15995 रु.है।

वाशिंग मशीन
सेमसंग इंडिया ने सिल्वर नेनो टेक्नोलॉजी के साथ सेमी ऑटोमेटिक मशीन पेश की है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए कपड़ों को हानिकारक बैक्टिरियों से बचाया जाता है। 6.5 किलोग्राम मॉडल की कीमत 8990 और 7 किलोग्राम मॉडल की कीमत 9990 रु. है।

पोरिज
केसीएल फूड्स ने मुरगिन्नस इंस्टंट व्हीट पोरिज बाजार में प्रस्तुत की है। अभी यह उत्तर और दक्षिण भारत के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। 200 ग्राम के पैक की कीमत 40 रु. और 500 ग्राम के पैक की कीमत 80 रु. है।

क्रोसिन कोल्ड एन फ्लू
जीएसके ने क्रोसिन कोल्ड एन फ्लू नाम से नई गोली लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने सर्दी के कारण सिरदर्द, शरीर दर्द, गले में तकलीफ और बंद नाक जैसी कई तकलीफों में इसके प्रभावी होने का दावा किया है। इसमें 500 एमजी पेरासिटामॉल, 25 एमजी केफ्फिन और 15 एमजी फिनायलेफ्रिराइन एचसीआई हैं। 12 टेबलेट की स्ट्रिप की कीमत 18 रु. हैं।

यूनिलिन फ्लोरिंग
बेल्जियम की कंपनी यूनिलिन फ्लोरिंग बीवीबीए की सहायक कंपनी क्विक स्टेप ने भारत में न्यू वुडन फर्नीचर फ्लोरिंग आर्टे पेश की है। इसमें कॉटेज ओक डार्क प्लेंक्स और वोर्न ओक प्लेंक्स वेरायटी पेश की गई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi