Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए उत्पाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए उत्पाद
, रविवार, 18 नवंबर 2007 (17:31 IST)
कोडक का नया डिजिटल कैमरा
कोडक इंडिया ने कोडक इजी शेयर एम-सीरिज रेंज में नया डिजिटल कैमरा पेश किया है। इसके चार मॉडल पेश किए हैं। इनकी कीमत 10999 से लेकर 13999 रु. तक है।

लॉजिटेक का स्क्वीज बॉक्स
लॉजिटेक ने श्रोताओं को पीसी से दूर रहते हुए भी संगीत का मजा लेने के लिए स्क्वीज बॉक्स पेश किया है। यह बाक्स संगीत को पीसी लेकर वाई-फाई या केबल तक पहुँचाता है। यह पीसी, मेक और लीन्यूक्स तीनों पर काम करता है और यह कम्प्रेस्ड और अनकम्प्रेस्ड दोनों फाइलों को सपोर्ट करता है। इसकी अधिकतम कीमत 19995 रु. है।

डिजिटल मेप कलेक्शन पेश
टीटीके मेप्स ने मेप ट्रेक नाम से भारत के 700 से अधिक विस्तृत डिजिटल मेप्स का कलेक्शन सीडी-रोम में पेश किया है। इन नक्शों में राज्यों और शहरों, इतिहास, कृषि, पर्यटन, जनसंख्या, परिवहन और अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई है। सीडी में एसटीडी कोड, आईएसडी कोड और पिन कोड फाइंडर दिया गया है। इसकी कीमत 499 रु. है।

जबरा हेंडसेट
जबरा कंपनी ने जबरा बीटी 5010 हेंडसेट पेश किया है। इसकी खासियत सुपीरियर ऑडियो क्वालिटी के लिए स्लाइडिंग बूम आर्म है। इसमें ऐसा लगता है कि उपयोगकर्ता के मुहँ के पास माइक्रोफोन लगा हो। बेहतर क्वालिटी प्राप्त करने के लिए बीटी 5010 पर कई परीक्षण किए गए हैं, ताकि लोगों को बाहरी आवाज कम से कम सुनाई दे। इसकी कीमत 3080 रु. है और यह सभी मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर उपलब्ध है।

ओरीफ्लेम का टेल्कम पॉवडर
ओरीफ्लेम कंपनी ने गाईओरडानी गोल्ड एडाप्टिव फिनिशिंग लूज पॉवडर पेश किया है। यह त्वचा में निखार के लिए श्रेष्ठ है। उत्पाद के साथ एक ब्रुश भी है, ताकि यह चेहरे पर अच्छे से लग सके। इसके 5 ग्राम के पैक की कीमत 749 रु. और नवंबर माह के लिए विशेष रियायती मूल्य 590 रु. है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi