कोहलर वरिष्ठ सलाहकार बने
भारत और अमेरिका की कंपनियों के बीच बेहतर सहयोग एवं तालमेल कायम करने वाले संगठन भारत-अमेरिका व्यापार परिषद् (यूएसआईबीसी) ने अपने निदेशक मंडल में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में लेफ्टिनेट जनरल अवकाशप्राप्त जेफ्री बी कोहलर की नियुक्ति की घोषणा की है। वे अमेरिका के रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) के पूर्व निदेशक हैं।
शंकर निदेशक नियुक्त
एसके शंकर को राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. में निदेशक फाइनेंस नियुक्त किया गया है। उन्होंने नया पदभार ग्रहण कर लिया है। 1972 में मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट में 1973 में पहली नौकरी प्राप्त की थी।
सिंह सम्मानित
राउरकेला स्टील प्लांट के प्रबंध निदेशक भैरवनाथ सिंह को हैदराबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बेस्ट चीफ एक्जीक्यूटिव गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। सिंह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं।