होम अप्लायंसेस निर्माता अग्रणी कंपनी पद्मिनी अप्लायंसेस ने नया उच्च गुणवत्ता वाला देश का पहला आईएसआई प्रमाणित गैस गीजर 'पद्मिनी एसेन्सिया' बाजार में प्रस्तुत किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता व स्वदेशी डिजाइन वाले इस गीजर में 6 लीटर प्रति मिनट की क्षमता, बैटरी से चलने वाला ऑटोमैटिक इग्निशन, 20 मिनट इन बिल्ट टाइमर, 2 इन 1 प्रेशर रिलीज, ड्रेन वाल्व, गैस वॉल्यूम व वाटर वॉल्यूम रेगुलेटर, गर्म एवं ठंडा मोड, बिजली की 70 प्रश तक कम खपत आदि सुविधाएँ प्रदान की गई हैं। इसमें एक गैस सिलेण्डर से लगभग 6000 लीटर पानी गर्म किया जा सकता है। इसमें बहुत ज्यादा गर्म होने से बचने के लिए विशेष व्यवस्था है। यह गीजर एक वर्ष की वारंटी के साथ उपलब्ध है।