मलेशिया ने इस साल पाकिस्तान से चावल आयात बढ़ाने की योजना बनाई है। अभी तक मलेशिया अपनी चावल आयात की जरूरतों को थाइलैंड और वियतनाम से पूरा करता रहा है।
कुआलालंपुर में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के वाणिज्यिक सलाहकार वजीउल्लाह कुंडी ने कहा कि मलेशिया में चावल आयात चार गुना हो जाने की उम्मीद है। कुंडी ने कहा कि चावल की खरीद करने वाली पादिबेरास नेशनल बीएचडी और समूह की अन्य कंपनियों ने पाकिस्तान से अपना चावल आयात बढ़ाकर चार गुना कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मलेशिया के कुल चावल आयात में थाइलैंड की हिस्सेदारी 45.9 प्रतिशत तथा थाइलैंड की 34.5 फीसदी है। फिलहाल मलयेशिया के चावल आयात में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। हालाँकि, उसका योगदान मात्र 4.1 प्रतिशत का है। उन्होंने कहा कि मलेशिया का पाकिस्तान से चावल आयात 2010 में चार गुना हो जाने की उम्मीद है। (भाषा)