पी. चिदंबरम ने स्टिग्लीज को किया उद्धृत
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (17:18 IST)
नई दिल्ली। पूर्व के वित्तमंत्रियों द्वारा कौटिल्य और शेक्सपीयर के उद्धरण दिए जाने के विपरीत वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को अपने बजट भाषण में अर्थशास्त्री जोसेफ स्टिग्लीज का उद्धरण दिया।चिदंबरम ने लोकसभा में 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री स्टिग्लीज के हवाले से कहा कि साम्यता एक बाध्यकारी नैतिकता है, परंतु यह भी आवश्यक है कि यदि सतत विकास होता है तो किसी भी देश का महत्वपूर्ण संसाधन उसके नागरिक होते हैं।बजट भाषण समाप्त करने से पहले चिदंबरम ने कहा कि हमारा कार्य हमारे कर्मों में दिखाई देगा। उन्होंने अपने पसंदीदा कवि संत तिरुवल्लुवर के हवाले से कहा कि अटल इच्छाशक्ति और सजग मन:स्थिति के साथ नजर जिसे सही पहचान लेती है, उसे पूरा किया जाना चाहिए।गुरुवार को अपना 8वां आम बजट पेश करने वाले चिदंबरम पहले भी तिरुवल्लुवर को अपने पहले के बजट भाषणों में उद्धृत कर चुके हैं। (भाषा)