पी. चिदंबरम के भाषण के मुख्य अंश
, गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (12:16 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। देश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं, इसलिए यह इस सरकार का अंतिम आम बजट होगा। पी. चिदंबरम के भाषण के मुख्य अंश पर एक नजर।* बजट से शेयर बाजार में निराशा* साफ पानी के लिए 15260 करोड़* मिड डे मिल के लिए 13215 करोड़* नालंदा विश्वविद्यालय दोबारा बनाने का काम पर जोरों पर* जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन योजना के तहत 10000 बसों की खरीद की जाएगी खाद्यान्न उत्पादन 250 टन मिलियन से ऊपर रहने की उम्मीद* 2009 से 12 के बीच शहरी क्षेत्रों में 12 हजार बस चलाई।* जेएनयूआरम के तहत चलेगी 10 हजार बसे।* पहाड़ी क्षेत्रों में चलेगी ज्यादा बसें* कृषि क्षेत्र में लगातार सुधार* 250 मिलियन टन से ज्यादा खाद्य उत्पादन* मनरेगा 33000करोड़ रुपए* प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 21 700 करोड़ रुपए आवंटित* माध्यमिक शिक्षा अभियान को 3983 करोड़* मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 65867 करोड़ का प्रस्ताव* निशक्त व्यक्तियों के लिए 110 करोड़ रुपए प्रस्तावित