Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पी. च‍िदंबरम ने 8वीं बार पेश किया बजट

Advertiesment
हमें फॉलो करें आम बजट मुख्य बिंदु
, गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (12:17 IST)
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। देश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं, इसलिए यह इस सरकार का अंतिम आम बजट होगा। बजट से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर एक नजर।

* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा। संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड्स
* पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश में दो नए बंदरगाह।
* बेंगलुरु मुंबई औद्योगिक गलियारे पर काम।
* श्रीनगर से लेह तक 1840 करोड़ रुपए के ट्रांसमिशन लाइन का प्रस्ताव
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* बुनियादी ढांचे के लिए 1000 करोड़ का निवेश।
* रोड सेक्टर के लिए रेग्युलेटरी अथॉरिटी बनेगी।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* खाद्य सुरक्षा के लिए 10000 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान
* 2013-14 में राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू किए जाने का प्रस्ताव
* रांची में आईएबीटी बनेगा।
* नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ज्यादा पैसा।
* खाद्य सुरक्षा बिल के लिए अलग से 10 हजार करोड़
अल्पावधि में कृषि कर्ज पर ब्याज में छूट जारी रहेगी
* किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल विवि‍धिकरण जरूरी
* बाजरा, मक्का, गेहूं के लिए न्यूट्री कृषि पर एक प्रायोगिक कार्यक्रम की आवश्यकता
* एकीकृत जल संभरण कार्यक्रम के लिए 5387 करोड़ रुपए आवंटित
* पूर्वी राज्यों को 1000 करोड़।
* नई फसलों के लिए 200 करोड़ का प्रोजेक्ट
* किसानों को सात लाख करोड़ का कर्ज
* छोटे किसानों को सिचाई के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव
* ज्यादा से ज्यादा घरेलू तथा विदेशी निवेश विकास इंजन को शुरू करने की कुंजी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi