सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण प्रदाता कंपनी ऐपटेक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रमोद खेरा को फ्रैंचाइजिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
कंपनी की ओर से यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। एफएआई फ्रैंचाइजर, फ्रैंजाइजी, वेंडर यानी विक्रेता, कंसलटेंट, वित्तीय संस्थाओं और छात्रों से संबद्ध प्रमुख संगठन है। खेरा आईआईटी दिल्ली से स्नातक और आईआई एम बंगलोर से स्नातकोत्तर हैं। देश में फ्रैंचाइजिंग कारोबार की अवधारणा में उनका अच्छा खासा योगदान है।