Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रिंटर बाजार में कैनन अव्वल

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रिंटर बाजार में कैनन अव्वल
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 जून 2010 (20:30 IST)
PR
कैमरा एवं अन्य डिजिटल उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अच्छी बिक्री की बदौलत प्रिंटर बाजार में अव्वल स्थान बरकरार रखने में सफल रही है।

कैनन इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी केनसाकू कोनिशि ने कहा कि वर्ष 2009 में प्रिंटर डिवीजन से कंपनी की आय 282 करोड़ रुपए रही और इस साल हमें इसके 60 प्रतिशत बढ़कर 450 करोड़ रुपए तक पहुँचने की संभावना है।

उन्होंने कहा कंपनी को इस साल कारोबार बढ़कर 1,200 करोड़ रुपए तक पहुँचने की उम्मीद है, जो कि बीते साल 840 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज वाईफाई रेंज के उत्पादों सहित 15 नए उत्पाद लांच किए, जिसके साथ प्रिंटिंग डिवीजन में उसके उत्पादों की संख्या बढ़कर 82 पहुँच गई।

आज लांच की गई इस श्रृंखला में 2 सिंगल फॉर्मेट इंकजेट प्रिंटर्स, 3 ऑल-इन-वन प्रिंटर्स, 2 लेजर प्रिंटर्स, 6 प्रोजेक्टर्स, 1 स्कैनर और एक लेजर मल्टी-फंक्शन उपकरण शामिल हैं।

इस अवसर पर कंपनी के उपाध्यक्ष आलोक भारद्वाज ने कहा कि देश की तेज आर्थिक वृद्धि को देखते हुए हर क्षेत्र में आईटी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी और सरकार भी इस स्तर पर अपने विभागों में सुधार कार्यक्रम चला रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने चालू कैलेंडर वर्ष में भारत में 10 लाख उत्पादों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। उन्होंने दावा किया कि कुल घरेलू प्रिंटर बाजार में कैनन की हिस्सेदारी 34.4 प्रतिशत है, जबकि 34.3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी दूसरे और 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग तीसरे पायदान पर है। (पीआर)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi