वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकार उद्योगों के लिए घोषित प्रोत्साहन पैकेजों को 'टॉप-अप' करने पर विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और हम नकदी सुनिश्चित करते हुए उन पर ध्यान दे रहे हैं। शायद उनके लिए अतिरिक्त राहत पैकेज जो उन्हें वैश्विक बाजारों में समान अवसर दे सके।
वाणिज्य मंत्रालय ने विभिन्न जिंस आधारित निर्यात संवर्धन परिषदों तथा फियो की बैठक बुलाई है।