अग्रणी बीपीओ कंपनी फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस लि. ने अमेरिकी कंपनी मेडअसिस्ट इंक को खरीद लिया है। कंपनी ने बताया कि यह सौदा 33 करोड़ डॉलर यानी 1320 करोड़ रुपए में हुआ है।
मेडअसिस्ट होल्डिंग इंक अमेरिका के स्वास्थ्य सेवा उद्योग के लिए राजस्व चक्र सोल्यूशंस प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी है। फर्स्टसोर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद मुखर्जी ने बताया कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अमेरिका के अस्पताल व्यवसाय में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।