Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजट में महिला, युवा और गरीबों का चेहरा दिखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आम बजट
, गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (14:29 IST)
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम संसद में वर्ष 2013-24 बजट पेश करते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं, युवाओं और गरीबों का चेहरा दिखता है। इसलिए उन्होंने उनके लिए कुछ घोषणाएं भी की हैं। जानिए कैसे...

* महिलाओं की निर्भया निधि के लिए एक हजार करोड़ का प्रस्ताव। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता को प्रतीकात्मक रूप से 'निर्भया नाम दिया था।

* महिलाओं के लिए बजट में 97134 करोड़ और बच्चों के लिए 77236 करोड़ रुपए का प्रावधान।

* वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के लिए हम दृढ़ता से खड़े हैं।

* चिदंबरम ने कहा कि शिक्षा के लिए और कार्य के लिए महिलाएं कैसे घर से बाहर निकल रही हैं, हमें पता है। उनकी सुरक्षा के लिए हम कड़े कदम उठा रहे हैं।

* युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि उन्हें रोजगार की जरूरत। जिस युवा के पास ट्रेनिंग होगी कौशल होगा उसे रोजगार की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ लोगों को नौकरी के लिए प्रशिक्षण का इंतजाम किया जाएगा। इसके तहत उनके कौशल विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए के फंड का प्रावधान किया गया है।

* चिदंबरम ने गरीबों का भी विशेष रूप से ‍उल्लेख किया। इसके लिए उन्होंने कहा कि रिक्शा चालकों को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना तक लाएंगे। साथ ही पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के लिए 11500 करोड़ रुपए आवंटन का बजट में प्रावधान किया।

उन्होंने ग्रामीण आवास कोष के लिए भी 6000 करोड़ रुपए का एलान किया। निशक्त व्यक्तियों के लिए 110 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। अनुसूचित जाति और जनजाति का भी उन्होंने ध्यान रखा। एससी उपयोजना के लिए 41561 करोड़, एसटी उपयोजना के लिए 24598 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया। (वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi