Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजाज भी लांच करेगी छोटी कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बजाज भी लांच करेगी छोटी कार
नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (16:13 IST)
बजाज ऑटो लिमिटिड फ्रांस की कार निर्माता रेनो और जापान की निसान मोटर कंपनी के साथ निर्मित की जाने वाली छोटी कार को तीन चार साल में लांच कर देगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने मंगलवार को कहा कि तीनों कंपनियों के बीच गठजोड़ के बारे में अध्ययन जारी है। रिपोर्ट एक महीने में मिल जाने की संभावना है। इस सस्ती कार का डिजाइन बजाज तैयार कर रही है और इसे महाराष्ट्र में पुणे के पास चाकन फैक्टरी में बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार को दो सिलेंडरों के साथ गैसोलिन और डीजल इंजन के साथ विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार एक लाख रुपए के वर्ग में नहीं होगी।

कंपनी के वाणिज्यिक वाहन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरसी माहेश्वरी ने बताया कि बजाज इस साल तीन मोटरबाइक मॉडल लांच करेगी। कंपनी की 2009 में दो लाइट कमर्शियल व्हीकल भी लांच करने की योजना है।

कंपनी चाकन में एक नई फैक्टरी स्थापित कर रही है जिसमें हर साल ढाई साल लाइट ट्रक और कार बनाई जा सकेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi