Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाइक बिक्री में बजाज ने बनाया रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाइक बिक्री में बजाज ने बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली , मंगलवार, 4 मई 2010 (01:05 IST)
FILE
दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अप्रैल में 84 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ दो लाख 76 हजार 095 मोटसाइकिल की बिक्री कर किसी एक महीने में सर्वाधिक मोटरसाइकिल बिक्री का रिकॉर्ड बनाया।

बजाज ऑटो की विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल महीने में उसके दुपहिया वाहनों की बिक्री 84 प्रतिशत बढ़कर 2,76,122 तक पहुँच गई, हालाँकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 1,50,252 दुपहिया वाहन बेचे थे। इसमें मोटरसाइकिलों का बिक्री आँकड़ा 2,76,095 का रहा है।

कंपनी ने तिपहिया वाहनों के मामले में भी 98 प्रतिशत की धमाकेदार बिक्री की है। अप्रैल 2010 में कंपनी ने 37,350 तिपहिया वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी महीने इनकी बिक्री 18,867 तक रही थी।

बजाज ऑटो ने अप्रैल में कुल मिलाकर 3,13,472 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में मात्र 1,69,119 वाहनों की बिक्री की थी। यह वृद्धि 85 प्रतिशत की रही। इसके साथ ही कंपनी के वाहनों के निर्यात में भी 120 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने आलोच्य अवधि में 1,13,911 वाहनों का निर्यात किया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में मात्र 51 हजार 887 वाहनों का निर्यात किया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi