जेनिटिस समूह की कंपनी ग्लोबल ऑटोमोबाइल्स भारतीय बाजार में 100 सीसी की प्रति लीटर 125 किलोमीटर का माइलेज देने वाली भारत की सबसे सस्ती एवं बेमिसाल खूबियों वाली बाइक बाजार में पेश करने जा रही है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार गाँव देहात एवं कस्बों में सस्ते बाइक उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत 19990 रु. तय की गई है। राक 100 नाम की इस बाइक में चार स्ट्रोक इंजन, इलेक्ट्रानिक सेल्फस्टार्ट, टेकनोमीटर, गीयर इंडिकेटर के साथ अन्य कई सुविधाएँ मौजूद हैं।
इस बाइक का उत्पादन पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित संयंत्र में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इस वर्ष अगस्त महीने में 125 सीसी की बाइक एक्सप्रेशन बाजार में उतार चुकी है। अभी तक कंपनी के दोपहिया वाहन पूर्वी भारत में लोकप्रिय हैं। अब देशभर में उसके वाहन मिलने लगेंगे।