आदित्य बिड़ला समूह का अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान सीमेंट उत्पादन 4.15 फीसदी बढ़कर 23.046 करोड़ टन हो गया, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 22.128 करोड़ टन था।
कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसके लदान में 4.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 22.073 करोड़ टन था। कंपनी ने बताया दिसंबर 2008 में उसका सीमेंट उत्पादन 14.85 फीसदी बढ़कर 2.927 करोड़ टन हो गया।