Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएसएनएल को 5 करोड़ का नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीएसएनएल को 5 करोड़ का नुकसान
भोपाल (एजेंसी) , सोमवार, 19 नवंबर 2007 (10:10 IST)
शनिवार को एक दिन मोबाइल सेवा ठप रहने से बीएसएनएल को लगभग 5 करोड़ रुपए का चूना लगा है। कंपनी के आला अफसर अब सर्वर में खराबी के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। जिस एमएससी मशीन में फाल्ट आया था, उसको ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

इस बीच सुबह लगभग 5 बजे तक मोबाइल सेवा सामान्य कर ली गई। सूत्रों के अनुसार यह सेवा शनिवार को मप्र, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में ठप रही। यहाँ इनकमिंग और आउट-गोइंग कॉल्स नहीं किए जा सके।

अरेरा एक्सचेंज के सर्वर में लगी फ्रांस की अल्काटेल कंपनी की एमएससी मशीन में फाल्ट आया था। उसको सुबह 5 बजे दुरुस्त कर लिया गया है।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरकेपी हिन्दुजा ने बताया कि फाल्ट को इंजीनियरों द्वारा पूरी तरह ठीक कर लिया गया। यह खराबी तकनीकी कारणों से आई थी। इसमें निजी ऑपरेटरों का कोई हाथ नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi