रूस और भारत बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए कानूनी मसौदा पर काम करेंगे। भारत की यात्रा पर आए रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमिर पुतिन ने यह बात कही।
पुतिन ने कहा कि भारत के बैंक रूस में काम कर रहे हैं और रूसी बैंक भारत में। भारतीय और रूसी बैंक आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए कानूनी दस्तावेज पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारें इस मामले में सहयोग करेंगी।
भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक का संयुक्त उपक्रम कमर्शियल बैंक ऑफ इंडिया रूस में परिचालन कर रहा है। इसी तरह रूस के वीटीबी बैंक की मुंबई में शाखा है।
भारत की दो दिन की यात्रा पर आए रूसी प्रधानमंत्री ने कहा कि रूस ने अपने बैंकिंग क्षेत्र को उदार बनाया है और सभी प्रमुख वैश्विक वित्तीय संस्थानों की अब रूस में उपस्थिति है। (भाषा)