भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने अजरबैजान से ट्रांसफार्मरों के लिए प्रतिष्ठित निर्यात ऑर्डर प्राप्त किया है। भेल को कड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक बोली (आईसीबी) से प्राप्त विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित यह संविदा अजरएनर्जी से प्राप्त हुई है।
भेल ने पहले भी अजरबैजान में कई संविदाएँ सफलतापूर्वक निष्पादित की हैं। भेल की विज्ञप्ति के अनुसार इस संविदा में भेल अजरएनर्जी की पॉवर ट्रांसमिशन परियोजना पर स्थापित किए जाने वाले 330 केवी श्रेणी-240 एमवीए तथा 110 केवी श्रेणी-75 एमवीए और 63 एमवीए रेटिंग के ट्रांसफार्मरों का विनिर्माण और आपूर्ति करेगा तथा इरेक्शन एवं कमीशनिंग का पर्यवेक्षण करेगा। कंपनी दुनियाभर में 20 से अधिक देशों को ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति कर चुकी है। इनमें यूनान, मिस्र, लीबिया, ओमान, मलेशिया, सऊदी अरब और जाम्बिया शामिल हैं।