Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिंद्रा एंड महिंद्रा, नारायण हृदयालय को पुरस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिंद्र एंड महिंद्रा नारायण हृदयालय
, गुरुवार, 21 मार्च 2013 (16:56 IST)
FILE
लंदन। भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा नारायण हृदयालय हॉस्पिटल्स को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘बोल्डनेस इन बिजनेस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार की स्थापना फाइनेंशियल टाइम्स तथा आर्सेलर मित्तल ने की है। इस बार शीर्ष 7 पुरस्कारों में से 2 भारतीय कंपनियों को मिले।

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स में आयोजित बुधवार को एक कार्यक्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. को इमर्जिंग मार्केट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वर्ष 2011 में फार्चून इंडिया 500 में शीर्ष कंपनियों की सूची में महिंद्रा एंड महिंद्रा 21वें स्थान पर थी।

बेंगलुरू स्थित नारायण हृदयालय हॉस्पिटल्स को कॉर्पोरेट रिस्पांसबिलिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

जिन अन्य कंपनियों को सम्मानित किया गया, उनमें ग्लेनकोर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इवान ग्लासेनबर्ग (पर्सन ऑफ द ईयर), मोंदरैगोन कॉर्पोरेशन (ड्राइवर ऑफ चेंज), 3डी सिस्टम (प्रौद्योगिकी), गो प्रो (स्मालर कंपनी) तथा सॉफ्ट बैंक (उद्यमशीलता) शामिल हैं।

आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि इस साल पुरस्कार पाने वाले अलग-अलग उद्यम से जुड़े हैं जिन्होंने चुनौतीपूर्ण माहौल में बदलाव लाने के लिए नए और साहसिक सोच का परिचय दिया और सफल हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi