Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

याहू! इ‍ंडिया हो गया लोकल!

भारतीय बाजार में हिंदी मेल और वेब आईएम लॉन्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें याहू! इ‍ंडिया हो गया लोकल!
नई दिल्‍ली , सोमवार, 5 नवंबर 2007 (18:42 IST)
भारत का अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट ब्रांड याहू! अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लाया है। अब आप अपनी बात या ऑफिस की जरूरी जानकारी को अपनी भाषा में आसानी से कहीं भी भेज सकते हैं। याहू मेल क्‍लासिक यूजर्स अब न सिर्फ अपने मेल हिंदी में लिख सकेंगे बल्कि उनका पूरा इंटरफेस भी हिंदी में होगा।

याहू! हिंदी मेल में अंग्रेजी संस्करण जैसी सभी जानकारियाँ हिंदी में उपलब्‍ध हैं, जो आप आसानी से समझ सकते हैं। भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देखते हुए स्थानीय भाषाओं के ग्राहकों को रिझाने के लिए याहू ने यह कदम उठाया है।

याहू! मेल, याहू! इंक. के वाइस प्रेसीडेंट जॉन क्रेमर ने कहा कि याहू! यूजर्स के लिए हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि हम इसे और बेहतर बनाएँ। याहू! मेल क्‍लासिक के साथ हमने इसे पूरी तरह भारतीय रंगों में रंगने की कोशिश की है। हम लोगों को उनकी भौगोलिक स्थिति, जरूरतों आदि को ध्यान में रखकर उन्हें वेब मेल का एक नया अनुभव देना चाहते थे। इस पूरे प्रयास के लिए भारत में हमारी उत्‍पाद और इंजीनियरिंग टीम की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।

याहू! इंडिया के चीफ एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफि़सर प्रणेश अंतपुर कहते हैं कि याहू! हिंदी मेल खासतौर पर उन 200 मिलियन भारतीयों के लिए है, जो अगले कुछ वर्षों में ऑनलाइन होंगे। यह उत्‍पाद हमारे विज्ञापनदाताओं को भी लुभाएगा जो कि भारत में हिंदी बोलने वाले लोगों तक पहुँचना चाहते हैं।

नौ भाषाओं में चैटिंग : इसके साथ ही याहू! मैसेंजर ने अपनी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा का वेब संस्करण भी प्रस्तुत किया है। इसमें कुछ भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यूजर्स अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही कन्‍नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, मराठी और गुजराती भाषाओं में भी चैट कर सकेंगे।

अक्‍टूबर 1997 में शुरू हुआ याहू! मेल अब दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय निशुल्क ई-मेल सेवा है और 22 भाषाओं में उपलब्‍ध है। याहू! इंडिया की शुरुआत जून 2000 में हुई थी। इसके साथ याहू! इंडिया मेल, याहू! इंडिया सर्च, याहू! इंडिया मैसेंजर, याहू! इंडिया फायनेंस, याहू! इंडिया चैट, याहू! इंडिया फोटो, याहू! इंडिया एंसर्स, याहू! इंडिया न्‍यूज, और याहू! इंडिया सर्च मार्केटिंग की सुविधा भी उपलब्‍ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi