सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज के संस्थापक और अध्यक्ष बी. रामलिंग राजू को इस वर्ष का प्रतिष्ठित 'अर्नेस्ट एंड यंग उद्यमी' पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार समारोह का उद्घाटन उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी ने किया।
समारोह में बिजनेस ट्रांसफाँर्मेशन वर्ग का पुरस्कार नेटवर्क 18 के प्रबंध निदेशक श्री राघव बहल को तथा अर्नेस्ट एंड यंग मैनेजर अवार्ड आईसीआईसीआई की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री शिखा शर्मा को दिया गया। आधारभूत संरचना और निर्माण के लिए पुंज लायड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल पुंज को तथा सेवा क्षेत्र के लिए एचसीएल टेक्नॉलाजी के अध्यक्ष शिव नाडर को पुरस्कृत किया गया।
नवोदित उद्यमी का पुरस्कार एक्मे टेलीपावर के संस्थापक श्री मनोज कुमार उपाध्याय को मिला। स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान के लिए सीरम इंस्टीट्यूटशन के अध्यक्ष सायरस पूनावाला को पुरस्कृत किया गया। विशेष उद्यमिता वर्ग का पुरस्कार सेल्फ एम्प्लॉइड वीमेन्स एसो. (सेवा) की संस्थापक सुश्री इला भट्ट को तथा विनिर्माण वर्ग का पुरस्कार जेएसडब्ल्यू स्टील के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को प्रदान किया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार महिंद्रा समूह के अध्यक्ष केशव महिन्द्रा को दिया गया। इस अवसर पर अंसारी ने देश में व्यापक उद्यमिता की आवश्यकता पर जोर दिया।