Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजू मेटास के मुख्य कार्याधिकारी बने

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजू मेटास के मुख्य कार्याधिकारी बने
हैदराबाद (भाषा) , शनिवार, 3 जनवरी 2009 (17:28 IST)
सत्यम कम्प्यूटर के प्रमुख बी. रामलिंग राजू के बड़े बेटे बी. तेजा राजू ने शनिवार को पीके माधव की जगह पर मेटास इन्फ्रास्ट्रक्चर के मुख्य कार्याधिकारी का अतिरिक्त पदभार संभाला।

पी. माधव को नागार्जुन फाइनेंस जमाकर्ता मामले में 16 दिसंबर 2008 को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेटास इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ अंतरिम व्यवस्था है। तेजा राजू उन विभागों का कामकाज देखेंगे, जिनका जिम्मा पीके माधव पर था। तेजा राजू मेटास इन्फ्रास्ट्रक्चर के उपाध्यक्ष भी बने रहेंगे।

मेटास इन्फ्रास्ट्रक्चर उन दो कंपनियों में शुमार है, जिनका अधिग्रहण करने का प्रस्ताव सत्यम कम्प्यूटर ने रखा था। पीके माधव मेटास से पहले नागार्जुन समूह में काम कर रहे थे और उन्हें नागार्जुन समूह के अध्यक्ष केएस राजू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि वे छोटे जमाकर्ताओं के 100 करोड़ रुपए परिपक्वता के बाद भी नहीं लौटा पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi