देश की एकमात्र सीडीएमए और जीएसएम सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने पंजाब सर्कल में सीडीएमए के बाद सोमवार को अपनी जीएसएम सेवा शुरू की।
कम्पनी के पंजाब, हिमाचलप्रदेश, जम्मू-कश्मीर सर्कल के क्षेत्रीय प्रभारी अरविंदर कुमार ने बताया जीएसएम सेवा पंजाब के 469 प्रमुख शहरों और कस्बों तथा 11741 गाँवों में उपलब्ध होगी, जो लगभग समूचे पंजाब को कवर करती है।
सेवा की शुरुआत पर कम्पनी ने अपनी तरह के अनूठे उपभोक्ता अनुभव कार्यक्रम 'सीईपी' के तहत मात्र 25 रुपए के एकबारगी सब्सक्रिप्शन पर प्रति उपभोक्ता को 300 रुपए का औसतन यूसेज और राजस्व पर शत प्रतिशत बचत पेशकश की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि सीईपी को देश के लगभग 25 करोड़ जीएसएम उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके तहत उपभोक्ताओं को 900 रुपए का 90 दिन के लिए मुफ्त टॉक टाइम भी मिलेगा।
वे रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रिलायंस नेटवर्क पर निःशुल्क बातचीत कर सकेंगे। कुमार ने कहा कि कम्पनी अगले तीन चार दिन में देश के लगभग 20 सर्कल में अपनी जीएसएम सेवा शुरू कर देगी तथा कम्पनी की उक्त योजनाएँ इसके ग्राहकों को देशभर में उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि कम्पनी का न्यूनतम रिचार्ज दस रुपए तथा जिसमें 8.50 रुपए का टॉक टाइम और वैधता आठ दिन की होगी।