Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिलायंस गैस का उत्पादन कम करने का सुझाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिलायंस गैस का उत्पादन कम करने का सुझाव
सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को केजी बेसिन परियोजना से गैस का उत्पादन कुछ समय के लिए संभवत: कम करने का सुझाव दिया है ताकि देश में आयातित तरल प्राकृतिक गैस के स्टॉक की बिक्री आसान हो सके।

देश में तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात करने वाली कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के समक्ष माल जमा होने की समस्या खड़ी हो गई है। कंपनी के पास कतार से आयातित एलएनजी का स्टॉक पड़ा है, यह आयात दीर्घकालिक अनुबंध के तहत किया जाता है। उधर एलएनजी का इस्तेमाल करने वाले तीन उर्वरक संयंत्र मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए बंद हो गए हैं। इसके अलावा एनटीपीसी का एक बिजलीघर भी ट्रिप कर गया है। एनटीपीसी का दादरी संयंत्र भी कल से बंद हो रहा है।

पेट्रोलियम मंत्रालय में पिछले सप्ताह इस समस्या का हल ढूँढ़ने के लिए एक बैठक भी हुई थी। बैठक की दर्ज कार्रवाई के अनुसार संभवत: पेट्रोलियम मंत्रालय का विचार है कि आयातित एलएनजी को खपाने के लिए घरेलू उत्पादन को थोड़ा कम कर दिया जाए।

समस्या तब और पेचीदा हो गई जब पेट्रोनेट ने दाहेज एलएनजी टर्मिनल में गैस की आमद उसकी निकासी से अधिक हो गई। पेट्रोनेट ने गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम (जीएसपीसी) को नौ टैंकर माल माल इस टर्मिनल पर उतरवाने की अनुमति दे दी थी जबकि गेल इंडिया की पाइपलाइन में वहाँ जमा एलएनजी की मात्रा की निकासी के लिए अतिरिक्त क्षमता नहीं बची है।

मत्रालय ने पेट्रो नेट को कतर की रासगैस से एलएनजी के आयात को फिलहाल कम करने के लिए कहने की बजाए घरेलू उत्पादन को कम कराना संभवत: उचित समझा है।

प्राकृतिक गैस उद्योग पर निगाह रखने वालों को आयातित महँगी गैस की बिक्री को प्राथमिकता देने के मंत्रालय के निर्णय पर कुछ आश्चर्य है। एक अधिकारी ने कहा कि पहले सस्ते ईंधन के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi