रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने शनिवार को नई दिल्ली के मयूर विहार इलाके में पहली बार अपना विशिष्ट स्टोर 'रिलायंस फुटप्रिंट' शुरू किया जहाँ हर आयुवर्ग के लिए देश-विदेश के कई प्रसिद्ध ब्रांडों के फुटवियर वाजिब दामों पर उपलब्ध होंगे। इससे पहले कंपनी हैदराबाद और बेंगलुरू में भी ऐसे ही स्टोर खोल चुकी है।
'रिलायंस फुटप्रिंट' के मुख्य कार्यकारी जी शंकर ने बताया कि कंपनी का विशेष रूप से ध्यान ग्राहक संतुष्टि पर है। कंपनी ने ग्राहक और उनके पूरे परिवार की पसंद को ध्यान में रखकर हर मौके के लिए फार्मल कैजुअल एथनिक पार्टी वेयर और स्पोर्ट्स रेंज के फुटवियर के देशी-विदेशी ब्रांड रखे हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी की मेट्रो शहरों सहित सभी बड़े शहरों में अपने स्टोर खोलने की योजना है तथा अगले एक वर्ष में 15 से 20 ऐसे स्टोर खोले जाएँगे। दिल्ली में आठ से नौ ऐसे स्टोर खोलने की भी योजना है। ग्रेटर नोएडा में मार्च में यह स्टोर खोला जाएगा।
रिलायंस फुटपिंट अगले 12 महीनों के भीतर महानगरों और छोटे शहरों में 15 बड़े विशिष्ट स्टोर्स खोलकर भारतीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की योजना बना रही है।