Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेपो और रिवर्स रेपो दर में कटौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेपो और रिवर्स रेपो दर में कटौती
मुंबई (भाषा) , शुक्रवार, 2 जनवरी 2009 (17:50 IST)
केंद्र सरकार के दूसरे राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज के तुरंत बाद रिजर्व बैंक ने अपनी अल्पकालिक दर रेपो और रिवर्स रेपो में कटौती कघोषणहै।

महँगाई दर 10 महीने के निम्नतम स्तर 6.38 फीसदी के स्तर पर आने और गिरावट का रुख बरकरार रहने की उम्मीद के मद्देनजर सर्वोच्च बैंक द्वारा रेपो और रिवर्स रेपो दर में एक-एक फीसदी की कटौती की गई है।

रिजर्व बैंक ने अपनी अल्पकालिक दर रेपो को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत किया है, जबकि रिवर्स रेपो दर को 5.0 से घटाकर 4.0 प्रतिशत किया है। दोनों ही संशोधित दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सुरेश तेंडुलकर ने कहा था कि मौजूदा अनुकूल माहौल के मद्देनजर सर्वोच्च बैंक के पास रेपो और रिवर्स रेपो में एक फीसदी की कटौती की गुंजाइश है। तेंडुलकर ने कहा कि रेपो और रिवर्स रेपो में 100 आधार अंकों (एक फीसदी) की कटौती होना चाहिए।

आरबीआई द्वारा मुख्य दरों में कटौती करने से बैंकों को नए साल में ब्याज दरें घटाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने अक्टूबर में जबसे पदभार संभाला है, उन्होंने कई खंडों में कटौती की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi