नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को वर्ष 2013-14 के लिए आम बजट पेश करते हुए आयकर दरों में संशोधन के परिणाम स्वरूप दो लाख से पांच लाख तक की आय वाले करदाताओं को देय कर में 2 हजार 60 रुपए की छूट मिलेगी, लेकिन पांच लाख से अधिक आय वाले करदाताओं का कर दायित्व पूर्व जैसा ही रहेगा। एक करोड़ रुपए से अधिक की आय वाले करदाताओं को देय कर पर 10 % सरचार्ज देना होगा।
10 करोड़ रुपए से अधिक आय वाली कंपनियों पर सरचार्ज की दर बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दी गई है। इससे शेयर बाजार पर विपरित प्रभाव पड़ेगा।
आयकर छूट के इस नए प्रावधान के अनुसार दो लाख 20 हजार रुपए तक की आय वाले लोगों को कोई कर नहीं देना होगा, लेकिन पांच लाख से अधिक आय वाले लोगों के लिए करमुक्त सीमा दो लाख रुपए ही होगी।
50 लाख से अधिक की संपत्ति की खरीद पर 1% कर लगाकर स्थायी संपत्ति बाजार पर एक नया बोझ डाला गया है। (वेबदुनिया)