किसी समय भारतीय कार बाजार की तस्वीर बदलने वाली कार मारुति 800 की पूछ घरेलू बाजार में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी घट गई है और फरवरी, 2010 में कंपनी ने मारुति 800 की 5 कारों का निर्यात किया।
वाहन उद्योग के ताजा आँकड़ों के अनुसार मारुति सुजुकी ने फरवरी, 2009 में मारुति 800 की 162 कारों का निर्यात किया था। वहीं घरेलू बाजार में मारुति-800 की बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 3178 कारों की रही, जबकि फरवरी, 2009 में कंपनी ने 4,075 मारुति 800 कारें बेची थीं।
मारुति 800 के निर्यात में तेज गिरावट के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा ध्यान अब इस मॉडल के निर्यात पर नहीं है। नेपाल, भूटान जैसे कुछ देशों में ग्राहकों की माँग पर हम इस मॉडल को भेज देते हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी देश में इस मॉडल का उत्पादन बंद करने के मूड में नहीं है और जिन शहरों में बीएस-4 उत्सर्जन नियम लागू नहीं हो रहे हैं, वहाँ इस मॉडल की बिक्री जारी रहेगी। (भाषा)