दिल्ली से माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए शुरू किए गए रेलवे के 'यात्रा पैकेज' की बढ़ती माँग को देखते हुए भारतीय रेल खानपान निगम (आईआरसीटीसी) ने इसकी क्षमता में अस्सी प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है।
रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी सूत्रों ने बताया कि वैष्णोदेवी पैकेज टूर में यात्रियों की क्षमता 20 से बढ़ाकर 36 की जा रही है। इस बारे में उत्तर रेलवे से जारी क्लीयरेंस भी मिल गया है।
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने इस साल 26 जनवरी से अपने पहले टूर पैकेज के रूप में वैष्णोदेवी पैकेज की शुरुआत की थी।
इसके अंतर्गत हर सप्ताह के शुक्रवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा की शुरुआत होती है और वापसी सोमवार की सुबह नई दिल्ली में ही होती है।
रेलगाड़ी 'राजधानी एक्सप्रेस' की वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा, सड़क मार्ग में लग्जरी बस, होटल में रहने-खाने तथा माता के दर्शन के वीआईपी पास समेत सभी सुविधाओं से युक्त इस पैकेज का शुल्क 3950 रुपए है।
इस पैकेज में यात्रियों को शुक्रवार रात नई दिल्ली से जम्मू ले जाया जाता है। वहाँ से सड़क मार्ग से कटरा पहुँचकर तारांकित होटल में ठहराया जाता है। माता दर्शन के बाद यात्रियों को रविवार की शाम उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली लाया जाता है।