Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय दत्त ने लांच की एम्बीयोर्ड

मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की ड्रीम कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय दत्त ने लांच की एम्बीयोर्ड
दिल्लश्रु‍ति अग्रवा

कार एक्सपो 08 में लगे कारों के मेले के बीच दो कारें गुरुवार को आकर्षण का केंद्र बनीं। इन दोनों कारों में एक खास समानता थी कि यह दोनों ही सपनों की कार थीं। जी हाँ, एक का नाम तो आप समझ गए होंगे टाटा की नैनो, वहीं दूसरी कार थी मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की एम्बीयोर्ड।

लेकिन इस एक समानता के अलावा इन कारों में हर बात एक दूसरे से बिलकुल अलग थी। एक तरफ जहाँ टाटा की नैनो आम आदमियों की कार थी, वहीं दिलीप छाबड़िया की कार कुछ चुनिंदा लोगों के यार्ड की शोभा बनेगी।

आज शाम साढ़े चार बजे मशहूर फिल्म स्टार संजय दत्त ने इस कार का अनावरण किया। संजय दत्त ने कहा दिलीप कारों से प्यार करते हैं है। वे जब भी कार बनाते हैं पूरे दिल से बनाते हैं।

संजय को दिलीप की कारों का शानदार लुक बेहद पसंद है। जैसी ही संजय दत्त ने स‍िलवर कलर की इस सुपर लक्जरी एलिगेंट कार पर से पर्दा उठाया, दर्शक कार के लाजवाब फीचर देखकर अवाक रह गए।

छाबड़िया ने मीडिया को बताया कि यह कार उनकी चाहत है। इसे उन्होंने बेहद प्यार से बनाया है। इस कार के दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। सीट इस तरह डिजाइन की गई है कि अंदर बैठने वाले को महसूस होगा कि वह फाइव स्टार होटल के स्वीट में बैठा है।

कार की बॉडी 85 एम.एम स्टील की बनी हुई है। साथ ही यह कार फोर सीटर न होकर थ्री सीटर बनाई गई है। कुल मिलाकर राजसी वैभव को प्रदर्शित करती यह कार आम लोगों की जेब के परे है और हमेशा उनके लिए सपनों की कार ही बनी रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi