संजय दत्त ने लांच की एम्बीयोर्ड
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की ड्रीम कार
दिल्ली से श्रुति अग्रवाल
कार एक्सपो 08 में लगे कारों के मेले के बीच दो कारें गुरुवार को आकर्षण का केंद्र बनीं। इन दोनों कारों में एक खास समानता थी कि यह दोनों ही सपनों की कार थीं। जी हाँ, एक का नाम तो आप समझ गए होंगे टाटा की नैनो, वहीं दूसरी कार थी मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की एम्बीयोर्ड।
लेकिन इस एक समानता के अलावा इन कारों में हर बात एक दूसरे से बिलकुल अलग थी। एक तरफ जहाँ टाटा की नैनो आम आदमियों की कार थी, वहीं दिलीप छाबड़िया की कार कुछ चुनिंदा लोगों के यार्ड की शोभा बनेगी।
आज शाम साढ़े चार बजे मशहूर फिल्म स्टार संजय दत्त ने इस कार का अनावरण किया। संजय दत्त ने कहा दिलीप कारों से प्यार करते हैं है। वे जब भी कार बनाते हैं पूरे दिल से बनाते हैं।
संजय को दिलीप की कारों का शानदार लुक बेहद पसंद है। जैसी ही संजय दत्त ने सिलवर कलर की इस सुपर लक्जरी एलिगेंट कार पर से पर्दा उठाया, दर्शक कार के लाजवाब फीचर देखकर अवाक रह गए।
छाबड़िया ने मीडिया को बताया कि यह कार उनकी चाहत है। इसे उन्होंने बेहद प्यार से बनाया है। इस कार के दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। सीट इस तरह डिजाइन की गई है कि अंदर बैठने वाले को महसूस होगा कि वह फाइव स्टार होटल के स्वीट में बैठा है।
कार की बॉडी 85 एम.एम स्टील की बनी हुई है। साथ ही यह कार फोर सीटर न होकर थ्री सीटर बनाई गई है। कुल मिलाकर राजसी वैभव को प्रदर्शित करती यह कार आम लोगों की जेब के परे है और हमेशा उनके लिए सपनों की कार ही बनी रहेगी।