Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़कों के लिए 40 अरब डॉलर की जरूरत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सड़कों के लिए 40 अरब डॉलर की जरूरत
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 मई 2010 (13:28 IST)
सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री कमलनाथ ने कल कहा कि सड़क निर्माण के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले पाँच साल में निजी क्षेत्र से 40 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।

कमलनाथ ने कहा ‘अगले पाँच साल के दौरान 35,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 60 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है। इसमें से 40 अरब डॉलर का निवेश निजी क्षेत्र से आना चाहिए।’

कमलनाथ को उम्मीद है कि वह अपने बूते निवेशकों को सड़कों पर निवेश के लिए आकर्षित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र से आने वाले 40 अरब डॉलर के निवेश में से 10 अरब डॉलर विदेशी निवेशकों से आएगा।

कमलनाथ ने कहा यह एक चुनौती है जो भारत को बदल सकती है। बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में पिछड़ापन हमें अखरता है। सड़क क्षेत्र इसमें काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार, भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 33. 4 लाख किलोमीटर का सड़क नेटवर्क है।

इसमें से राजमार्गों की हिस्सेदारी मात्रा दो प्रतिशत 74,000 किलोमीटर है। कमलनाथ हाल के दिनों में सड़क क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और मलेशिया की यात्रा कर चुके हैं।

कमलनाथ ने कहा कि उन्हें राजमार्गों के लिए संसाधन जुटाने में किसी तरह की परेशानी दिखाई नहीं दे रही है। इसमें से दो-तिहाई सड़कें टोल वाली होंगी, जिनसे सालाना 10,000 करोड़ रुपए का टोल मिलने की संभावना है।

सरकार ने 2017 तक पाँच वर्ष के लिए बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में 1,000 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा है। सरकार की बुनियादी ढाँचा क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से सस्ते कर्ज के लिए बातचीत चल रही है।

कमलनाथ ने कहा कि सड़क क्षेत्र के लिए संसाधन एनएचएआई की उधारी, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से जुटाए जाएँगे। 60 प्रतिशत सड़कें निर्माण परिचालन तथा स्थानांतरण के आधार पर बनाई जाएँगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi