सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड ने देश की अग्रणी आईटी कंपनी सत्यम कम्प्यूटर्स के साथ संभावित विलय की मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है।
मीडिया के कुछ हलकों में ऐसी खबर थी कि सत्यम कम्प्यूटर्स ने संभावित विलय के लिए माइंडट्री से संपर्क किया है। माइंडट्री की ओर से सोमवार को जारी बयान में इसका पुरजोर खंडन किया गया। मीडिया में ऐसी खबरें भी थीं कि सत्यम ने विलय के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजी से भी संपर्क साधा है।
सत्यम के कॉरपोरेट गवर्नेंस में चूक : केन्द्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि मैटास के अधिग्रहण से जुड़े मुद्दे पर सत्यम के निदेशक मंडल ने कॉरपोरेट गवर्नेंस के सभी मानक कम किए हैं।
रमेश ने बताया उन्हें इस बात पर हैरानी होती है कि नामचीन हस्तयों के साथ ऐसा योग्य निदेशक मंडल कॉरपोरेट गवर्नेंस में नाकाम साबित हुआ है। रमेश ने कहा मैं सत्यम के निदेशक मंडल में सभी को निजी तौर पर जानता हूँ।