सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी सत्यम को कतर की निवेश कंपनी सलाम इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट लिमिटेड (एसआईआईएल) से सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन का बड़ा ऑर्डर मिला है।
सत्यम के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि समझौते के तहत कंपनी एसआईआईएल को अपने कारोबार को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराएगी। समझौते के तहत सत्यम को 18 महीने में एसआईआईएल की सभी सहायक इकाइयों में यह सॉल्यूशंस क्रियान्वित कर देने हैं। इस समय सत्यम कतर में सात से अधिक बड़ी परियोजनाओं में सक्रिय है। अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ देने के लिए कंपनी ने कतर में अपना एक केंद्र भी स्थापित किया है।