समय पर चुकाओ कर्ज, नहीं तो...
नई दिल्ली। बैंकों ने कर्ज नहीं चुकाने वालों के नाम, पते व फोटो अखबारों में छपवाने का फैसला किया है। प्रमुख बैंक एसबीआई ने इस दिशा में पहल भी कर दी है।इसके साथ ही बैंक कर्जदार के बारे में नोटिस के 15 दिन में बकाया नहीं चुकाए जाने पर गारंटी देने वालों के फोटो, नाम पते व अन्य जानकारी भी अखबारों में प्रकाशित करवाएंगे।एक प्रमुख बैंक के आला अफसर ने बताया कि कुछ बैंकों ने जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों के फोटो तथा ब्यौरा उनके इलाकों में प्रमुखता से प्रचारित प्रसारित करने का फैसला किया है।भारतीय स्टेट बैंक ने इस दिशा में कदम उठाते हुए पांच ऐसे कर्जदारों के फोटो व ब्यौरा राष्ट्रीय राजधानी के अखबारों में प्रकाशित करवाया है। इन लोगों ने बैंक से तीन लाख रुपए (प्रत्येक) का निर्यात ऋण लिया था। बैंक का उन पर बकाया 2.6 लाख रुपए से 2.93 लाख रुपए तक है।कुछ और बैंकों के कार्यपालकों ने कहा है कि वे ऋण चुकाने में आनाकानी करने वालों के नाम व फोटो उन अखबारों में छपवाएंगे जो उनके इलाके में वितरित होते हैं। (भाषा)