साणंद में शुरू हुआ टाटा का कारखाना
सांणद , बुधवार, 2 जून 2010 (14:23 IST)
टाटा मोटर्स ने बुधवार को साणंद में दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो के विनिर्माण कारखाने का उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल से बाहर होने के बाद यहाँ नया कारखाना स्थापित करने में दो साल का समय लग गया।इस कारखाने का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने किया। कारखाने की स्थापना से रतन टाटा के सालों पहले आम आदमी के लिए किफायती कार बनाने का सपना पूरा हो गया।कारखाने के उद्घाटन मौके पर टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा कि जब मैं राज्य के मुख्यमंत्री के बुलावे पर यहाँ आया था, तब मुझे कहा गया कि अगर नैनों का कारखाना यहाँ नहीं लगेगा तो यह बेवकूफी होगी। नैनो का यह कारखाना 2,000 करोड़ रुपए की लागत से 1,100 एकड़ क्षेत्र पर बना है।मुख्यमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि 20वीं शताब्दी में फोर्ड द्वारा सस्ती कारों के क्षेत्र में जो क्रांति शुरू की गई थी उसे अब रतन टाटा की नैनो साकार कर रही है।उन्होंने कहा कि आम आदमी की अपनी कार का सपना आज साणंद में इस कारखाने की शुरुआत के साथ ही पूरा होने जा रहा है।रतन टाटा की इस लखटकिया कार के सपने को पूरा होने में वर्ष 2003 के बाद से अनेक राजनीतिक और तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। (भाषा)