शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के बीच निवेशकों ने बुधवार को सराफा बाजार में ध्यान दिया। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सराफा बाजार में गत चार दिनों से चली आ रही गिरावट थम गई और सोने के भाव 155 रुपए की तेजी के साथ 13465 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी बाजारों से तेजी के समाचारों के बीच लिवाली समर्थन मिलने से सोने की कीमतों में सुधार हुआ। अमेरिकी बाजारों में सोना 844 डॉलर से बढ़कर 865 प्रति औंस हो गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में 340 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज हुई थी।
कारोबारियों के अनुसार शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के कारण निवेशकों ने सोने में निवेश किया। स्थानीय बाजार में सोना स्टैडंर्ड और आभूषण के भाव 155 रुपए की तेजी के साथ क्रमशः 13465 रुपए और 13315 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 25 रुपए चढ़कर 10750 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
स्टाकिस्टों और औद्योगिक इकाइयों के लिवाली समर्थन के चलते चाँदी तैयार के भाव 210 रुपए की तेजी के साथ 18400 रुपए और चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 260 रुपए चढ़कर 18410 रुपए किलो बंद हुए। चाँदी सिक्का के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 27000-27100 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए।