Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोने-चांदी की चमक बढ़ी

हमें फॉलो करें सोने-चांदी की चमक बढ़ी
नई दिल्ली , गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (15:47 IST)
नई दिल्ली। विदेशी स्तर पर सोने की कीमतों में आए उछाल और स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग में आई तेजी से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 100 रुपए चमककर 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 100 रुपए चढ़कर 43,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार वहां सोना हाजिर 0.15 डॉलर चमककर 1,236.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.2 डॉलर उछलकर 1,237.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक की जारी विवरणिका में ब्याज दर बढ़ाने के संबंध में संकेत तो दिए गए लेकिन इससे बाजार को कोई निश्चित दिशा नहीं मिल पाई है। 
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली सरकार में अमेरिकी आर्थिक नीतियों की अस्पष्टता से निवेशकों का आकर्षण अब भी पीली धातु की तरफ बना हुआ है। इसके अलावा डॉलर में आई गिरावट से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु को बल मिला है। घरेलू बाजार में वैवाहिक मांग के जोर पकड़ने से सोने के भाव में चमक आई है।  लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर लुढ़ककर 17.95 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ऑस्ट्रेलिया पुणे टेस्ट : भारत पहले ही दिन हावी, गेंदबाज़ चमके