Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होंडा ने एविएटर स्कूटर लां‍च किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें होंडा ने एविएटर स्कूटर लां‍च किया
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जनवरी 2008 (15:02 IST)
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल्स स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को अपने नए ऑटोमैटिक स्कूटर एविएटर का अनावरण किया जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 39 हजार 675 रुपए है।

मार्च के बाद से 102 सीसी का स्कूटर देश भर में उपलब्ध होगा। कंपनी अगले वित्तवर्ष में एक लाख इकाई बेचने का लक्ष्य बना रही है।

एचएमएसआई के बिक्री एवं विपणन विभाग के प्रमुख एनके रतन ने नौवें ऑटो एक्सपो में बताया कि एविएटर पुरुषों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और हमारी अगली वित्त वर्ष में कम से कम एक लाख इकाई बेचने की योजना है। हमारा बिक्री लक्ष्य करीब 10 लाख इकाई है जिसमें से सात लाख स्कूटर होंगे और तीन लाख मोटर साइकिल होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi